Posts

Showing posts from April, 2022

निजी समाचार चैनलों का समाज में प्रभाव

Image
निशांत सिंह। नई दिल्ली 24 अप्रैल। आज के दौर में समाचार एक मूलभूत आवश्यकता बन गया है। सुबह चाय संग अखबार, या टीवी में समाचार... ना हो तो मानों दिन की शुरूआत में कमी लगने लगती है। संचार जैसी जरूरत का माध्यम बने समाचार को पूरा करने में सरकारी या निजी चैनलों ने कसर नहीं छोड़ी है। पल-पल की खबर हर पल आप तक पहुंचाने में समाचार चैनल जैसे दिन रात एक कर देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।  मगर मौजूदा समय का एक सच यह भी है कि पत्रकारों पर लांछन लगाने में भी कोई कमी नहीं दिख रही। ‘‘गोदी मीडिया’’, ‘‘बिकाऊ मीडिया’’, ‘‘चाटू पत्रकार’’, ये ऐसे आरोप हैं जो समाचार चैनलों के दामन पर लगने से बच नहीं सके। भारत में टीवी समाचार की शुरूआत जैसे ‘‘दूरदर्शन’’ के माध्यम से हुई थी, बीतते समय के साथ तमाम टीवी समाचार चैनल वैसी अपनी साख बचा नहीं सके। एक दौर में जहां समाचार चैनल पर शालीनता, धौर्यता, विन्रमता की कोई कमी नहीं थी, वहीं आज के समय में ये शब्द समाचार चैनलों से नदारद ही हो गये हैं।  दूरदर्शन के माध्यम से टीवी समाचार चैनल की शुरूआत जिस मकसद के साथ की गई थी अर्थात शिक्षार्थ, सूचना और मनोरंजन के लिए की गई थी, ...

क्या साजो-सामान मान कर होने लगी महिलाओं की प्रस्तुति

Image
निशांत सिंह। Ladies and Gentlemen put your hands together for the very beautiful…. ‘‘फोर दि वैरी ब्यूटीफुल...’’। क्या ये कहना गलत होगा कि महिलाओं के लिए उनके हुनर और उनकी मेहनत से पहले उनकी सुंदरता को वरीयता दी जाने लगी है? बढ़ते आधुनिक दौर में जहां महिलायें किचन से बाहर आकर देश के विकास और चुनौतीपूर्ण नौकरी पेशे में भी पुरूषों के बराबर ही नहीं है, बल्कि कई हद तक आगे भी जा चुकी है, वहीं आज औद्योगिक जगत में महिलाओं की प्रस्तुति एक साजो-सज्जा का सामान बनता जा रहा है।  यहां चाहें मीडिया जगत की बात करें, शिक्षा जगत की बात करें, सिनेमा जगत की बात करें, डाक्टरी पेशे की बात करें, वकालती पेशे की बात करें- ज्यादातर दफ्तरों में आगवानी के कार्य हेतु महिलाओं को चुना जाना एक प्रकार से उनको सजावट के सामान के समान ही चमक-दमक का साधन मान लेने के बराबर ही नजर आता है। आमतौर पर देखा जाता है कि जब कभी किसी नये दफ्तर के आरंभ की तैयारी की जाती है तो उससे पहले ही तय कर दिया जाता है कि मुख्य द्वार के ठीक सामने एक अच्छी की टेबल डाल कर, आस-पास छोटे-छोटे गमले सजाने के बाद एक सुन्दर ही लड़की को बिठा देंगे ताकि ...